Saturday, April 28, 2012

पवन करण की कुछ कविताएं...

तुमसे नहीं, तो मैं अपने मन की किससे कहूँ
किन्हें सुनाऊँ अपना रोना, क्या उन्हें जो मुझे
बस पूजना जानते हैं, पहचानना नहीं
पता नहीं मुझे रोता देख वे क्या समझ बैठें
शुरू कर दें अपने ही जैसों का कत्लेआम,
और कहें, कैसे ईश्वर हो,
ईश्वर की भी कोई व्यथा होती है

व्यथा हमारी होती है तुम्हारा काम
व्यथा सुनना है, सुनाना नहीं
ईश्वर हो तो ईश्वर की तरह रहो
हम तुमसे इतनी उम्मीद लगाए बैठे हैं
तुम हो कि हमारी तरह हुए जा रहे हो
इधर मुझे तुमने भी अपने बीच बैठाना
बंद कर दिया, दोस्त की शक़्ल में
मेरी शक़्ल भूल ही गए तुम
तुम भूल गए हमारे बीच हमेशा
एक ग्लास मेरा भी भरा जाता था
ये भी कि मैं धीरे-धीरे सबसे ज्यादा
चिखना चर जाता था, मुझसे बचाने
जिसे रख लेते थे तुम उठाकर, जो तुम्हें
कई बार पड़ता था दोबारा मंगाना

तुम्हें लगता होगा, मैं ईश्वर हूँ मुझे क्या कमी
मगर ईश्वर होकर भी मेरी हालत
उतनी ही ख़राब है जितनी तब,
जब मेरा खर्च उठाया करते थे सब
खर्च उठाने में अपना, मैं आज भी सक्षम नहीं,
तुम सोचते होगे, या तो मैं तुम्हें
भूल गया, या तुमसे मिलता नहीं
मगर ऐसा नहीं कतई, ईश्वर होकर
मैं तो अपना चेहरा ही भूल गया
आँख बचाकर तुम सबके बीच आया हूँ
तो खुद को याद आ रहा हूँ कुछ-कुछ
इस बीच तुमने भी नहीं पूछा आकर,

कैसा हूँ मैं ईश्वर होकर तुमने सोचा,
अब मुझे क्या ज़रूरत तुम्हारी? मगर
ईश्वर होना दोस्त होने से बेहतर नहीं
कोई ईश्वर, दोस्त से बड़ा नहीं हो सकता
ईश्वर किसी का दोस्त भी नहीं हुआ कभी,
ईश्वर के लिये किसी को याद रख पाना
संभव नहीं अब, भीड़ इतनी है उसके पास
बड़े से बड़ा ईश्वर भी नहीं पहचान सकता
उसका दुश्मन कौन है ओैर दोस्त कौन
उसे अब सब चेहरे एक से नजर आते हैं,
आज तो हुआ यह मैं रहता हूँ जहाँ
उसके पीछे मुझे कुछ आहट दी सुनाई
मैंने देखा तो मुझे अपने ही जैसे
कुछ दोस्त दिखे पैग बनाते, मस्ताते
और एक दूसरे को गालियाँ सुनाते

तुम तक मुझे उन्हीं ने पहुँचाया, वे हमें
अच्छी तरह थे पहचानते, हो सकता है
उनके साथ बैठकर पी हो हमने कभी
उन्होंने यह भी बताया उनका एक दोस्त
और भी था, जो अब ईश्वर हो गया है,
लेकिन वह उनके लिये कुछ करता नहीं
इतना भी नहीं, वह उनके लिये दारू की
कुछ बोतलें ही भिजवा दिया करे
उसके लिये कौन सी बड़ी बात है, ईश्वर है
मैं समझ गया वे मेरी बात कर रहे थे
(2)
चलो यार, अब मुझे ऐसे गुस्से में मत देखो
मेरा पैग बनाओ, फिर मुझे मारो-पीटो
जो चाहे करो तुम्हारी मर्जी, ईश्वर के लिये
दोस्तों के हाथों पिटने से अच्छा कुछ
हो नहीं सकता, पुजते-पुजते थक गया हूँ
अरे अब तुम्हारे बीच आया हूँ तो क्या
ईश्वर की तरह आऊँगा, दोस्त हूँ

और फिर मेरा ईश्वर की तरह
आने का फायदा क्या
जब मेरे हाथ मैं तो कुछ नहीं, वहां से,
जहाँ रहने लगा हूँ मैं मुझे कुछ भी लाने की
इजाजत नहीं, वह जो वहाँ है सब वहीं
रहता है, हिलता-डुलता नहीं, मैं भी
मैं इधर-उधर होउंगा तो मुझे और मजबूती से
गाड़ दिया जायेगा ज़मीन में, सिर पर तान
दिया जाएगा मेरे और भी बड़ा छत्तर
हाथों में थमा दिये जायेंगे और भी
बड़े-बड़े हथियार, सब बेकार

यह भी हो सकता है मेरे वहाँ से
कुछ ले आने की सजा भुगते कोई और
और मैं किसी से कह भी न पाऊँ
कि यह तो किया धरा मेरा, कोई मानेगा भी नहीं
मैं वहाँ से ले जा सकता कुछ कहीं और
पत्थर में रहते-रहते मैं भी पत्थर हो गया हूँ
पत्थर की आँख, पत्थर के कान
पत्थर की जीभ और पत्थर के हाथ
पत्थर का ईश्वर या तुम मुझे ईश्वर एक पत्थर
या बस पत्थर कह सकते हो
पत्थर कहा भी जाता रहा हूँ


मैं हँसता हूँ भीड़ ने मुझे लेकर कैसे-कैसे
भ्रम पाल रखे हैं, मैं सब कर सकता हूँ
मैं ही सब करता हूँ, संसार में जो कुछ भी
चल रहा है उस में मेरा ही हाथ है
सुख-दुख के पीछे मैं ही हूँ, मैं देने पर
उतर आऊँ तो किसी की दुनिया बदल दूँ,
तुम देखो, ईश्वर होने के बाद भी तुमको
एक बोतल दारू तो पिला नहीं सकता
दुनिया की क़िस्मत क्या ख़ाक बदलूँगा

अच्छा, मैं तुमसे झूठ बोल रहा हूँ, चलो
सब मिलकर तलाशी लो और मेरी जेब से
एक पैसा तो निकालकर दिखाओ
ऐसा भी नहीं कि मैं यहाँ आने से पहले
सब कुछ वहाँ रख आया होऊँ
वहाँ सब मेरे नाम पर ज़रूर है, मगर
मेरे लिए कुछ भी नहीं, वहाँ न मेरी
अलमारी जिसमें लगा देता होऊँ ताला
न हीं किसी बैंक में मेरे दस्तख़त से
चलने वाला कोई खाता, ऐसा मैं ईश्वर

झूठ बोलते हैं जो यह कहते हैं ईश्वर
सबसे शक्तिशाली है, सबसे धनवान है
सबसे दयालु है, सबसे बड़ा दाता है
मेरे शक्तिवान होने की पोल तो यह है-
हवा से मेरी धोती की गाँठ खुल जाये
तो मैं ख़ुद नहीं बाँध सकता उसे भी
धनवान होना तो मेरा तुम देख ही रहे हो
बिना शक्ति और धन के काहे की दया
और काहे का दान, सच कहूँ तो किसी
ईश्वर के पास यह दोनों नहीं,
सब के सब मेरे जैसे हैं, फटीचर
क़िस्मत वाले हो तुम तीनों जो मेरी तरह
ईश्वर नहीं हुए, मेरी जगह तुम में से कोई
ईश्वर हो गया होता, मेरी तरह रो रहा होता
ईश्वर होने से बुरा कुछ हो नहीं सकता
ईश्वर होने से बड़ा कोई अपराध नहीं
(3)
तुम तीनों आज कम पीना या और मँगाना
मेरे लिए, बहुत दिनों से पी नहीं मैने
आज मैं छककर पिऊँगा, लुढ़कने तक

तुम्हें क्या लगता है वे जो कहते हैं
उनके पास जो भी है सब मेरा दिया हुआ है

वे सच कहते हैं, नहीं, वे झूठ बोलते हैं
मैंने उन्हें कुछ नहीं दिया, किसी ईश्वर के पास
कुछ है ही नहीं, तो वो देगा कहां से
जिसे वे मेरा दिया कहते हैं, वो सब
तो उन्होंने तुमसे छीना है, तुम्हारी जिंदगी से
तुम्हारी ज़िंदगी उन्होंने ही चुराई है,
जब मैंने ही उन्हें दिया है तो उसमें
उनकी क्या ग़लती, अब तुम भी मांगों
बैठे रहो हाथ जोडे़, मिलना कुछ नहीं,

मैं खुद तुम्हारे आगे हाथ पसारे बैठा हूँ
घंटों वे भले ही बैठे रहते हों मेरे आगे,
मुझे दिखाई दे तब न, बजाते रहें घंटियाँ
मुझे कुछ सुनाई तो देता नहीं,
जब सांसे हीं नहीं चलतीं मेरीं, कैसी भी
बत्तियाँ जला लें, पहना लें मुझे कैसे भी
फूलों की माला क्या फर्क पड़ता है मुझे
अब छप्पन भोग, मैं पत्थर क्या खाऊँगा,

जिसे उन्होंने छीना है तुमसे, जिसे वो
मेरा दिया बताते हैं, उसका बहुत हिस्सा
उन्होंने मढ़ दिया है मेरे भी सिर
अब मैं हिल डुल तो सकता नहीं
उन्हें मना क्या खाकर करूँगा, उन्होंने
बेईमानी में अपनी मिला लिया है मुझे भी
जब से हूँ, मैं उन्हीं के कब्जे मैं हूँ
उन्हीं का ईश्वर हूँ, किसी काम का
न होते हुए भी उनके बड़े काम का हूँ

जो उन्होनें छीन लिया है तुमसे, सोचता हूँ
उसे तुम वापस क्यों नहीं लेते उनसे
अपनी ज़िंदगियां वापस लेने के लिए
लड़ते क्यों नहीं उनसे, न देने पर जब तक
वे मर नहीं जाते मारते क्यों नहीं उन्हें,
मारते हुए उन्हें मरते क्यों नहीं लड़कर
मुझे उखाड़कर दे क्यों नहीं मारते उनके सिर पर
ईश्वर होने से तो रहा कम से कम
अब मेरा पत्थर होना तो सार्थक हो जाए

दुख तो यह है इसके लिये तुम सब भी
मेरे भरोसे बैठे हो जबकि नहीं कर सकता
मैं कुछ भी, मैं अपनी नाक पर बैठी मक्खी
तो उड़ा नहीं पाता, उन्हें दण्ड क्या दूँगा
अरे मैं किसी लायक ही होता
तो ख़ुद को उनका बंधक होने देता
उन्हें अपने नाम पर खाने-कमाने देता
गर्दन पकड़कर नहीं मोड़ देता सबकी
हाँ, हाँ मैं ठीक कह रहा हूँ, अपने ग्लास
जल्दी खाली करो, या मेरा ग्लास भरो,

आज मुझे उसी ढाबे पर रोटी खिलाने
ले चलना जहाँ एक बार लड़ते हुए हमें
पुलिस ने पकड़ लिया था, फिर देर रात
गिड़गिड़ाने और जेबें खाली कराने के बाद
छोड़ा हमें, मुझ में तो उन्होनें दो-चार
बेंत भी जमा दिए, कारण एक तो अपुन
उस रोज़ भी नंगे थे और ऊपर से उनसे
जुबान लड़ाए चले जा रहे थे, सो अलग

लड़ना तो तुम्हें ही होगी अपनी लड़ाई,
तुम उसे उनके साथ-साथ मुझे भी
चुनौती देते हुए लड़ो, लड़ो और तोड़ दो
यह भ्रम करने वाला भी मैं हूँ ही,
रचने वाला भी मैं ही हूँ
देने वाला भी मैं ही हूँ , यह कि
मेरी मर्जी के बिना पत्ता नहीं हिलता,
और पत्ते, अपनी मर्जी से कहाँ-कहाँ
हिलते-डुलते और उड़ते-फिरते हैं
(5)
अच्छा ये बताओ तुम्हारे अलावा ये बात
किस-किस को पता है कि मैं दलित हूँ
और अब ईश्वर हो गया हूँ ,

क्या मेरी उसे पता है जिसे पाने के लिए
मैंने कितने पापड़ नहीं बेले, अंत में
इसी वज़ह से उसे गँवाना पड़ा मुझे,
शुरू-शुरू में जब मैं ईश्वर हुआ नया
वह एक दो बार आई भी मुझे पूजने
तब तक तो ठीक से ईश्वर में चेहरा
तब्दील भी नहीं हुआ था मेरा, मैंने चाहा
कम-से-कम एक बार तो मुझे देख ले
उसने आँख उठाकर देखा तक नहीं
सिर झुकाए हाथ जोड़े खड़ी रही
सिर झुकाए ही चली गई वापस

पता नहीं क्या माँग रही थी वह मुझसे
ईश्वर को कुछ सुनाई तो देता नहीं
मेरे हाथ में कुछ होता
तो सब उसकी इच्छा पूरी करने में
लगा देता, उसके लिए मेरी हालत
तुमसे ज़्यादा किसे पता होगी,
आँसू बहाते हुए जब मैं कहता निर्धन सही
सवर्ण होता, उसे पा तो लेता, तुम कहते
जात-पात तो ईश्वर की मर्जी है

ईश्वर होकर मैंने देखा, जात-पात
किसी ईश्वर की मर्जी नहीं,
किसी ईश्वर ने नहीं कहा
जात-पात अच्छी चीज है, ईश्वर तो
जात-पात के बारे में जानते तक नहीं
जब मैं नया-नया ईश्वर होकर पहुँचा
मुझसे किसी ने पूछा तक नहीं
मैं किस जात का हूँ, या तुम्हें किस ने
ईश्वर बना दिया, दलित भी कहीं
ईश्वर होता है, चला छुओ मत हमें

तुम तीनों तो दारू पीना ही भूल गए
और मैं हूँ कि गटागट पिए जा रहा हूँ
लगता है तुम्हारे हिस्से की भी आज मैं ही
पी जाऊँगा, लाओ सिगरेट का कश लगवाओ,
नहीं नहीं ऐसा करो नई सिगरेट दो मुझे
आज अकेले मैं पूरी सिगरेट पिऊँगा
दोस्त होकर तुमने मुझसे जात-पात
नहीं की तो क्या तुम्हारे घर के लोगों ने
मुझसे भेदभाव करने का कोई मौक़ा
नहीं छोड़ा तुम्हारे लड़ने के बाद भी,
वे चाहते थे जब मैं तुम्हारे घर आऊँ
नहीं माँगूँ उनसे पीने के लिए पानी
कभी खाने की नौबत आ गई तो
उन्होंने ये जताने का मौका नहीं चूका
मैं उनके यहाँ, साथ बैठकर खा रहा हूँ
उनकी कोशिश रही, हो सके तो मैं
अपनी झूठी थाली रखूँ धोकर,

उन्हें मेरा ईश्वर होना पता चले आज भी
वे मुझसे मेरे पिता के नाम से
फलाँ का लड़का कहकर न पुकारें
फलां जात का ईश्वर कहकर बुलायें
जैसे कोई बाप ही न हो मेरा
मेरी छोटी जाति ही हो मेरा बाप
अपने नाम पर जात-पात देखकर,
मेरी रीढ़ में भी होने लगता है कंपन
ईश्वर हुआ तो कम से कम मेरे अंदर
चमत्कार करने की इतनी क्षमता तो
चाहिये थी होनी, पलक झपकते ही
खत्म कर देता इसे, किसी ईश्वर ने
बिना ताकत इसे मिटाने की कोशिश
की तो ईश्वर का मिटना तय है,
जात-पात उसे ही मिटा डालेगी
(6)
क्या-क्या नहीं हो रहा मेरे नाम पर
सब झूठ बोल रहे हैं कोई नहीं कहता
जाओ भाइयो अपना काम देखो जाकर
सब तुम्हें बेवकूफ बना रहे हैं
तुम्हें देने के लिये ईश्वर के पास,
कुछ भी नहीं, हमारे पास भी नहीं

कोई नहीं कहता सब बराबर हैं
मानने वालों की संख्या कम होने से
कोई पहचान छोटी नहीं हो जाती, फिर
ईश्वर की ज़रूरत क्या हैं, ईश्वर के बिना
रहा नहीं जाता तुमसे जैसे
माँ ने नहीं, ईश्वर ने पैदा किया हो

किस कदर पैसा आता है मेरे नाम
सब का सब चोरी से कमाया,
तुम सबका गला काटकर बनाया
कोई नहीं पूछता मेरे नाम पर जो
हुंडिया चढ़ा रहे हैं लोग वो उन्होंने
कैसे कमाई हैं, काली कमाई न चढ़े
तो जिन जगहों में मैं रहता हूँ वहाँ
बिजली का बिल भी न भर पाए
चढ़ रही है मुझे, ज़्यादा बोल रहा हूँ
लुढ़क जाऊँ तो मुझे जहाँ से आया हूँ
वहीं छोड़ आना, ईश्वर होने के बाद

अब मैं किसी काम का नहीं, नहीं गया
तो मुझे यहाँ-वहाँ ढोते फिरोगे
अब मैं ईश्वर होने से पहले जो था
वह नहीं हो सकता, कुछ ईश्वरों ने
कोशिश की भी वापस दुनिया में
लौटने की तो नहीं हो सके सफल,
एक बार ईश्वर हो गये तो हो गये
अब जिंदगी भर ईश्वर होकर जियो
ईश्वर होकर मर तो सकते नहीं

इन बेवकूफों को क्या हुआ चाँद पर
राकेट भेजते हैं और उसकी प्रतिकृति
मेरे चरणों में चढ़ाने चले आते हैं
उनके काम से मेरा कुछ लेना नही
तब भी इसका श्रेय मेरी झोली में
एक यही तो रहा जो लगातार मुझे
चुनौती देता हुआ बढ़ता रहा आगे
ये महाशय उसे भी मेरे क़दमों में
डालने पर उतारू हैं, जैसे यान में
हर बार पलीता मैं ही लगाता होऊँ
मुझे चुनौती देना पसंद है, जो मुझ
निष्क्रिय को चुनौती देता है, वह
आगे बढ़ता है, काश कि मैं खुद को
चुनौती दे पाता, इस ईश्वर होने से
अपना पीछा छुड़ाकर भाग पाता

मर्जी तो यह है मेरी सब खूब काम करें
जमकर दारू पिएँ, दाल-रोटी खाएँ,
मिल-जुल कर रहें, मेरी जगह किताबों को
समय दें, मुझे जरा भी घास न डालें न ही
अपना करा-धरा मेरे नाम पर न थोपें,

मुझे दिनों से पीने को मिली नहीं,
तो ज़्यादा पी ली है मैने मगर यह सच है कि
मेरा ईश्वर होना किसी काम का नहीं
यह मुझसे बेहतर कौन जानता होगा
मेहनत से कमाने-खाने वाले, दोस्तो !
खुद पर भरोसा करने वाले, साथियो !
मुझे कतई भाव न देने वाले, मनुष्यो !
मैं सच कह रहा हूँ, मुझ पर यकीन करो।